महिला हॉकी टीम का भव्य स्वागत हुआ

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण पर कार्य किया जा रहा है जिसके लिए कबड्डी लीग का आयोजन ग्रीन पार्क में किया जा रहा है। जिसमें महिला कबड्डी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए हीरो के शोरूम में कृष्णा नगर पर महिला कबड्डी खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए नार्दन मोटर्स के उत्कर्ष खन्ना ने बताया कि  कानपुर महिला कबड्डी टीम का उत्साहवर्धन किया गया। ये महिला कबड्डी टीम कानपुर की तरफ़ से कबड्डी लीग 2019 में खेलेंगी। उनकी हुनर की प्रशंसा करते हुए नादर्न मोटर्स से उत्कर्ष खन्ना और स्वामी मोटर्स से आशीष अग्रवाल ने सभी को फूलों की माला पहना कर महिला कबड्डी टीम का स्वागत किया और मुंह मीठा करा कर उनको जीत के आने की शुभ कामना दी। सभी ने महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ियों का माला पहनाने के बाद आरती उतारकर उनका भव्य स्वागत किया और कहां की मां भगवती का आशीर्वाद नारी शक्ति के साथ है और जीतकर कानपुर की महिला टीम ही वापस आएगी और कानपुर का सर गौरव से ऊंचा करेगी।