कानपुर सेंट्रल में भीख मांगने वालों से हो रही वसूली


कानपुर सेंट्रल में भीख मांगने वालों से हो रही वसूल
कहते है पाप कम करनें के लियें लोग दान करते है जिससे निहायत ही गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब होती है। 


 क्या आप जानते अब कानपुर सेंट्रल में भिखारियों से भी वसूली हो रही है ।भीख मांगना अब  आसान काम हो गया है और भीख मांगने को कई लोग जानबूझ अपना व्यवसाय बनाये है इसीलिये इनदिनों कानपुर सेंट्रल में आपकों अनगिनत भिखारी देखने को मिल जायेंगे इन कामों में जानबूझकर बच्चों को धकेला जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी से कानपुर सेंट्रल में उन्नाव लखनऊ से आने वाली ट्रेनों में अनगिनत भिकारी चल रहें है हम इन भीख मांगने वालों से ईर्ष्या नही करते पर इन भिकारियों  से वसूली करनें वाले ठेकेदार जो इस समय कानपुर सेंट्रल में सक्रिय है और रोजाना भिखारीयों से वसूली कर रहें है।
  
 आने वाले अंक में हम आपकों भिकारियों  के ठेकेदार का नाम व उसके काले चिठ्ठे से अवगत करायेंगे साथ ही चलती ट्रेनों में रेवड़ी कम्पट बेल्ट नकली पान मसाला व सिगरेट बेचने वालों का वीडियो सहित दर्शन करायेंगे व इसके भी ठेकेदार का नाम शुमार करेंगे तब तक पढ़ते रहिये शहर दायरा न्यूज़