देखिये कानपुर झकरकटी बस स्टैंड में बसों का हाल
इन दिनों परिवाहन निगम की बसे यात्री बसे कम माल ढोने वाले ट्रक ज़्यादा दिखते है । बस स्टैंड में रोजाना लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है तनख्वाह के बाद भी ड्राइवर कंडेक्टर का पेट नही पल रहा लेते है एक पार्सल का 100से 200रूपये उच्चधिकारी भी है मिले हुए लगातार शिकायत के बाद भी नही हो रही कोई सुनवाई यात्री देते है राम दुहाई।