ग्यारह टी.बी.बाल मरीजों को रोटरी क्लब ने गोद लिया


असहायों का सहायक बना रोटरी क्लब समाज को आईना दिखाते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुद्रण्ढ बनाने की मुहिम के तहत आज 
मुरारीलाल चेस्ट चिकित्सालय गोल चौराहा में रोटरी क्लब ग्यारह  टी.बी. बाल रोगियों को गोद लिया । जानकारी अनुसार राज्यपाल की आज्ञानुसार ये एडॉप्शन किया गया है। सीमा दुबे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सक डॉ एन.सी.त्रिपाठी ने की व संचालन गौरव तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को दवा के बारे में जानकारी दी गई कि दवा किस प्रकार लेनी है किन-किन चीजों से मरीजों का बचाव करना है। कार्यक्रम में कई अन्य वरिष्ट चिकित्सको ने भाग लिया ।