<no title>

स्वच्छ भारत अभियान किस चिड़िया का नाम है ये हम नही कहते ये कहना है उन्नाव के इन बाशिंदों का


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ दूरी पर एक जिला है जिला उन्नाव जो गत दिनों एक बलात्कार कांड का दोषी भी बना था जिसे लेकर कई पार्टियों में घमासान छिड़ा है। उन्नाव उत्तर प्रदेश के दो बड़े महानगरों कानपुर और लखनऊ के बीच की कड़ी है और ये कड़ी इन दिनों बड़े बड़े विवादों से घिरता जा रहा है। 


हम बात कर रहें है उन्नाव के वार्ड नम्बर 20तालिब सरांय की जहां इन दिनों गंदगी ने भीषण रूप ऐख्तियार कर रखा है क्षेत्रीय लोगों का गंदगी की वजह से बुरा हाल है और यहां के सभासद फुरकान खान हाथ पर हाथ धरे बैठे तमाशा देख रहें है क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी को भीषण कीचड़ के बीच से निकलना पड़ रहा है गंदगी ऎसी की खुद गंदगी शरमा  जाये क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक कई बार लिखित मौखिक शिकायत आलाधिकारियों को की गई पर जैसे उन्होंने कान नाक और आंख तीनों बंद कर रखे है अब ऎसे में ये कहना ग़लत नही होगा की मोदी ज़ी के स्वच्छ भारत अभियान की एहमियत या तो यहां लागू नही होती या फिर उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला हिंदुस्तान से बाहर समझा जाता है तभी कई दिनों की समस्या पर कोई काम नही किया जा रहा इस गंदगी की वजह से लोग बीमार हो रहें है और बच्चे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो रहें है ।